सोमवार, 23 सितंबर 2024

चंद्रवंशी समाज को एकजुट रहकर आर्थिक, राजनीतिक तथा शैक्षणिक रूप से सशक्त होने पर बल दिया गया


सासाराम में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने की जिला कार्य समिति की बैठक  - रंजीत राज

रोहतास: 22 सितम्बर 2024 को सासाराम सर्किट हाउस के पास अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में कार्य समिति की बैठक महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में की गई! मंच संचालन प्रेम प्रकाश सिंह चन्द्रवंशी जिला महासचिव रोहतास ने किया। जिसमें जिला स्तरीय सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व मुख्य कार्यकर्ता शामिल हुए। नवंबर माह में समाज के प्रेरणा स्रोत भारत के प्रथम चक्रवर्ती मगध सम्राट महाराज जरासंध की जयंती समारोह


शानदार और भव्य ढंग से मनाया जायेगा। इस निमित्त स्थानीय चंद्रवंशी समाज के सभी परिवार को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में चंद्रवंशी समाज को एकजुट रहकर आर्थिक, राजनीतिक तथा शैक्षणिक रूप से सशक्त होने पर बल दिया गया। बतादें कि बिहार प्रदेश के अध्यक्ष माननीय कृष्ण कुमार चन्द्रवंशी जी के द्वारा मुझे पत्र निर्गत कर रोहतास जिला कार्य समिति की बैठक के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया था। बैठक के उपरांत महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणविजय रौशन जी एवं अध्यक्ष महोदय जी के द्वारा मुझे फ़ोन कर कार्यों की सराहना कर धन्यवाद दिया गया। राज्य कार्यकारणी के अनुसार नवंबर-दिसंबर में संगठनात्मक चुनाव कराया जाएगा। बिहार
सरकार के वन व पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री माननीय डॉ. प्रेम कुमार जी के निर्देशानुसार बिहार के सभी जिला एवं प्रखंड में मगध सम्राट महाराज जरासंध जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया हैं। मौके पर महासभा (दक्षिण बिहार) के प्रदेश मंत्री रंजीत राज, अनिल कुमार चन्द्रवंशी, अभिषेक कुमार, मंटू चन्द्रवंशी, रंजय चन्द्रवंशी, गुप्तेश्वर मुखिया, गोरख चन्द्रवंशी, हरवंश चन्द्रवंशी, रॉकी चन्द्रवंशी, शम्भू चन्द्रवंशी, बिट्टू चन्द्रवंशी, आशीष चन्द्रवंशी, सुधांशु चन्द्रवंशी, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वैशाली चन्द्रवंशी, सपना देवी, कांति देवी, रीना देवी, पूनम देवी एवं संध्या देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

                                सधन्यवाद सहित! 

                       #Whistleblowerranjeet

हमारी खबरों को अपने फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप के जरिये दोस्तों को शेयर जरूर करें।

      –Advertisment–

 पता – पीरो रोड, नया टोला खानबाग, जगदीशपुर, भोजपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चंद्रवंशी समाज को एकजुट रहकर आर्थिक, राजनीतिक तथा शैक्षणिक रूप से सशक्त होने पर बल दिया गया

सासाराम में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने की जिला कार्य समिति की बैठक  - रंजीत राज