बुधवार, 21 मार्च 2018

जगदीशपुर नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की गहरी पैठ :- रंजीत राज

भोजपुर, (बिहार)
नगर पंचायत कर्मी श्री रामएकबाल प्रसाद द्वारा पेंशन राशि गबन मामले में मेरे परिवाद पत्र पर सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार के पत्रांक - 10/विविध-01-(पटना प्र०)-04/2017 सा० प्र० 16209/पटना - 15, दिनांक - 20.12.17 के द्वारा जिला पदाधिकारी, भोजपुर को कारवाई
पेंशन घोटाला अभियुक्त प्रधान सहायक रामएकबाल प्रसाद

हेतु भेजी गयी है एवं जिला पदाधिकारी, भोजपुर आरा के पत्रांक 502/गो० दिनांक - 09.02.2018 से रामएकबाल प्रसाद पर विभागीय कारवाई हेतु कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय नारायण पाठक नगर पंचायत जगदीशपुर को कहा
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवश्यक कारवाई हेतु निर्गत पत्र
गया है, परन्तु इस संबंध में कोई कारवाई नही होना ये दर्शाता है कि ''आर्थिक आतंकवाद" पाकिस्तानी आतंकवाद से भी गहरी पैठ बनाई हुई है जो देश के बुनियादी नींव को एक दिन धराशायी कर देगी और भ्रष्टाचारी देश के साथ गद्दारी कर विदेश भाग जायेंगे। पाकिस्तान को गाली दे सकते है परन्तु इन भ्रष्टाचारीयों को ससम्मान भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चंद्रवंशी समाज को एकजुट रहकर आर्थिक, राजनीतिक तथा शैक्षणिक रूप से सशक्त होने पर बल दिया गया

सासाराम में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने की जिला कार्य समिति की बैठक  - रंजीत राज