स्वाधीनता का ठीक प्रकार से पालन तभी हो सकता है जब हम ठीक प्रकार से शिक्षा ग्रहण करके देश के प्रति सम्मान एवं समर्पण का भाव रखें - रंजीत राज
-------------------------------------------------------------------------भोजपुर: नगर पंचायत जगदीशपुर के अंतर्गत वार्ड संख्या - 06 स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में आजादी की 75वीं वर्षगांठ (स्वतंत्रता दिवस) पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीना कुमारी द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। झंडात्तोलन प्राचार्या श्रीमती रीना कुमारी द्वारा मेरे एवं समस्त विद्यालय के शिक्षकगण की उपस्थिति मे किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान झंडोत्तोलन करने के बाद प्राचार्या श्री कुमारी ने कहा कि हम भारत की आजादी की
75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हमें यह आजादी वीर योद्धाओं के शहादत के बाद मिली है। उन्होंने कहा कि भारत के कई वीर सपूतों, बेटियों ने अपनी जान तक देश के लिए न्यौछावर कर दी। महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, लाला लाजपत राय, तात्या टोपे, मंगल पाण्डेय, सुभाष चन्द्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, वीर सावरकर, राजगुरु, रानी लक्ष्मीबाई सहित अन्य के संघर्ष की गौरव गाथा हमें साहस और संबल
प्रदान करती है। स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन आजाद भारत के सपने को पूरा करने में बिता दिया। आखिरकार 15 अगस्त 1947 को देश स्वतंत्र हो गया। अंत में शिक्षक चन्द्रदेव सिंह जी ने झंडात्तोलन में आये सभी के प्रति आभार ज्ञापित किये। इस मौके पर मेरे सहित विद्यालय के शिक्षकगण सोना देवी, वीणा सहाय, इन्दु कुमारी, चन्द्रदेव सिंह, सौरभ कुमार, सोनी कुमारी, सुगंधा कुमारी, अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
हमारी खबरों को अपने फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप के जरिये दोस्तों को शेयर जरूर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें