शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

आपका नजरिया

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

श्री कृष्णजन्माष्टमी

श्री कृष्णजन्माष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनायें ।

जन्माष्टमी :-

श्री कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया। चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आज के दिन मथुरा पहुंचते हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा कृष्णमय हो जाता है। मंदिरों को खास तौर पर सजाया जाता है। ज्न्माष्टमी में स्त्री-पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है। और रासलीला का आयोजन होता है।
#HappyJanmashtami #Sanatan #jaishriram #Jagdishpur #Hindutav #Ramnavmi #ranjeetraj #jaishrikrishna

जगदीशपुर का भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव का पदस्थापन

जगदीशपुर,भोजपुर ( बिहार ) :- नगर विकास एवं आवास विभाग पटना, बिहार के पत्रांक - 4593 दिनांक - 04.09.15 के आलोक में नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर के नये कार्यपालक पदाधिकारी श्री हरि वीर गौतम को नियुक्त किया गया है। आशा है कि नये कार्यपालक पदाधिकारी अपने नाम के अनुरूप कार्य करेंगे।
         अनुभूति श्रीवास्तव के कार्यकाल में नगर पंचायत में की गयी भ्रष्टाचार पर इनको ही जवाब देना पड़ेगा।  
उम्मीद है की इनका कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त होगा।
#ranjeetraj