शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

आपका नजरिया

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2015

श्री कृष्णजन्माष्टमी

श्री कृष्णजन्माष्टमी के पावन अवसर पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनायें ।

जन्माष्टमी :-

श्री कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया। चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं। इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आज के दिन मथुरा पहुंचते हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा कृष्णमय हो जाता है। मंदिरों को खास तौर पर सजाया जाता है। ज्न्माष्टमी में स्त्री-पुरुष बारह बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और भगवान कृष्ण को झूला झुलाया जाता है। और रासलीला का आयोजन होता है।
#HappyJanmashtami #Sanatan #jaishriram #Jagdishpur #Hindutav #Ramnavmi #ranjeetraj #jaishrikrishna

जगदीशपुर का भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव का पदस्थापन

जगदीशपुर,भोजपुर ( बिहार ) :- नगर विकास एवं आवास विभाग पटना, बिहार के पत्रांक - 4593 दिनांक - 04.09.15 के आलोक में नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर के नये कार्यपालक पदाधिकारी श्री हरि वीर गौतम को नियुक्त किया गया है। आशा है कि नये कार्यपालक पदाधिकारी अपने नाम के अनुरूप कार्य करेंगे।
         अनुभूति श्रीवास्तव के कार्यकाल में नगर पंचायत में की गयी भ्रष्टाचार पर इनको ही जवाब देना पड़ेगा।  
उम्मीद है की इनका कार्यकाल भ्रष्टाचार मुक्त होगा।
#ranjeetraj

गुरुवार, 6 अगस्त 2015

भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार

जगदीशपुर, भोजपुर ( बिहार ) :- जगदीशपुर नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पर 03.08.15 को विशेष बैठक में ध्वनि मत से सरकार के विपक्ष में धमाकेदार Voteing से सत्ता पक्ष धराशायी। इस बैठक की मुख्य पहलू ये रहा की सत्ता पक्ष ने पहले ही मान ली अपनी हार, Voteing से रही फ़रार।
नगरवासियों में छायी ख़ुशी की लहर, क्योंकि सत्ता पक्ष में भरा भ्रष्टाचार का विषैला ज़हर। हालाकि सरकार बचाने के लिए पैसों के लेन-देन का नापाक कोशिश भी हुई,परन्तु इसका नहीं हुआ असर। इस तरह भ्रष्टाचार पर फिर एक बार हुई ईमानदारी की जीत ।

सोमवार, 3 अगस्त 2015

अविश्वास प्रस्ताव :- 03.08.15

जगदीशपुर, भोजपुर ( बिहार ) :- भ्रष्टाचार पर हुआ प्रहार, गिर गयी जगदीशपुर नगर पंचायत की रीता सरकार।
               :-  रंजीत राज

शुक्रवार, 12 जून 2015

जिस पर था भरोसा, उसने ने ही दिया धोखा ।

जगदीशपुर,भोजपुर ( बिहार ) :-

जिस पर था भरोसा, उसने ने ही दिया धोखा ।

नगर पंचायत जगदीशपुर वार्ड न० - 03 के वार्ड पार्षद हसामुद्दीन अंसारी ने जिसका साथ दिया उसने ही धोखे से सादे कागज पर उनका हस्ताक्षर कराकर बाद में उसी कागज पर उनका त्याग पत्र लिख डाला । इसलिए पक्ष - विपक्ष के सभी वार्ड पार्षद सावधान हो जायें । आप के साथ कभी भी विश्वासघात हो सकता है ।

बुधवार, 3 जून 2015

  ख़बरों में जगदीशपुर नगर पंचायत

जगदीशपुर,भोजपुर (बिहार)
     
         दो वार्ड पार्षदों के लड़ाई में विकास कार्य ठप पड़ गया है । वार्ड संख्या 03 के वार्ड पार्षद मो० हसामुद्दीन अंसारी एवं वार्ड संख्या 06 के वार्ड पार्षद सह उप मुख्य पार्षद कुँवर संजीत कुमार सिंह के कमीशन खोरी का नतीजा है । ये जल-जमाव, बज-बजाती, दुर्गन्ध देती नालियाँ एवं गलियाँ । नगर पंचायत जगदीशपुर,भोजपुर क्षेत्र के जनता अपने आखों से देखे विनाश कार्यो का नमूना ।
                  माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी के ( स्वच्छ भारत मिशन योजना ) पर पानी फेरने का सफल प्रयास !

बुधवार, 20 मई 2015

कार्यपालक पदाधिकारी पर 25000 हज़ार का जुर्माना

जगदीशपुर,भोजपुर ( बिहार ) :- राज्य सूचना आयोग, पटना के द्वारा जगदीशपुर कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव पर 25000 हज़ार का जुर्माना ।

रविवार, 15 मार्च 2015

नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना बिहार की टीम ने जगदीशपुर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच की :-

जगदीशपुर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और लुट खसोट चरम सीमा पर है । भ्रष्टाचार एवं लुट खसोट के मामले में बिहार का नंबर 01 जगदीशपुर नगर पंचायत है । मै ( रंजीत राज ) और मेरे सहयोगी मृतुन्जय सिंह के द्वारा इसकी शिकायत पुरे साक्ष्य के साथ एक पत्र के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना, बिहार के उप सचिव श्री विजय रंजन जी को सौपा गया । उस पत्र के आलोक में आज दिनांक 14.03.15 को नगर विकास एवं आवास विभाग से टीम जाँच करने जगदीशपुर नगर पंचायत में आयी । डीएम रोड स्थित वार्ड न० - 06 में नाला मरम्मती के नाम पर 4,99,800 रूपये का गबन जगदीशपुर नगर पंचायत के तरफ से पूर्व में किया गया था, इसकी जाँच टीम ने की । जाँच के क्रम में घोर वित्तीय अनिमियतता और गबन का मामला प्रकाश में आया । इस मामले में दोषी नगर कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, JE रामशक्ल गुप्ता और टैक्स दरोगा देवलाल राम पूर्ण रूप से पाये गये है । और अन्य मामलों में मुख्य पार्षद रीता कुमारी, उपमुख्य पार्षद कुँवर संजीत सिंह के साथ साथ कुछ वार्ड पार्षद और कर्मचारी भी संलिप्त है । जाँच टीम के अधिकारीयों द्वारा मुझे बताया गया की बहुत जल्द दोषियों पर विभाग कारवाई करेगी । मै जगदीशपुर नगर पंचायत की समस्त जनता से आग्रह करता हूँ की इस मुहिम में आप मेरा साथ दे ।
                    :-  रंजीत राज

मंगलवार, 3 मार्च 2015

होली

राधा और कृष्ण की कथा

होली का त्योहार राधा और कृष्ण की पावन प्रेम कहानी से भी जुडा हुआ है। वसंत के सुंदर मौसम में एक दूसरे पर रंग डालना उनकी लीला का एक अंग माना गया है। मथुरा और वृन्दावन की होली राधा और कृष्ण के इसी रंग में डूबी हुई होती है। बरसाने और नंदगाँव की लठमार होली तो प्रसिद्ध है ही देश विदेश में श्रीकृष्ण के अन्य स्थलों पर भी होली की परंपरा है। यह भी माना गया है कि भक्ति में डूबे जिज्ञासुओं का रंग बाह्य रंगों से नहीं खेला जाता, रंग खेला जाता है भगवान्नाम का, रंग खेला जाता है सद्भावना बढ़ाने के लिए, रंग होता है प्रेम का, रंग होता है भाव का, भक्ति का, विश्वास का। होली उत्सव पर होली जलाई जाती है अंहकार की, अहम् की, वैर द्वेष की, ईर्ष्या मत्सर की, संशय की और पाया जाता है विशुद्ध प्रेम अपने आराध्य का, पाई जाती है कृपा अपने ठाकुर की। #Holi #Hinduism #Ramnavmi #ranjeetraj

बुधवार, 25 फ़रवरी 2015

हिन्दुत्व

अगर समृद्ध हिन्दू संस्कृति का संरक्षण न किया गया तो विश्व से ये धरोहरें मिट जायेंगी। आज भोगवादी पश्चिमी संस्कृति से हिन्दू संस्कृति को बचाने की ज़रूरत है ।

शनिवार, 21 फ़रवरी 2015

बीडीओ पर 25000 हज़ार का जुर्माना

जगदीशपुर,भोजपुर ( बिहार ) :- राज्य सूचना आयोग, पटना के द्वारा जगदीशपुर बीडीओ पर 25000 हज़ार का जुर्माना ।

सच्ची बात

नीच प्रवृति के लोग दूसरों के दिलों को चोट पहुंचाने वाली, उनके विश्वासों को छलनी करने वाली बातें करते हैं, दूसरों की बुराई कर खुश हो जाते हैं। मगर ऐसे लोग अपनी बड़ी-बड़ी और झूठी बातों के बुने जाल में खुद भी फंस जाते हैं। जिस तरह से रेत के टीले को अपनी बांबी समझकर सांप घुस जाता है और दम घुटने से उसकी मौत हो जाती है, उसी तरह से ऐसे लोग भी अपनी बुराइयों के बोझ तले मर जाते है ।

सुविचार


दुष्टों और काँटों से बचने के केवल दो ही उपाय है, जूतों से उन्हें कुचल डालना या उनसे दूर रहना ।

मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

ख़बरों में जगदीशपुर नगर पंचायत :-

            

आम आदमी का हथियार, सूचना का अधिकार ।
              
                   वाद सं० - 87888

जगदीशपुर,भोजपुर (बिहार) :- लोक सूचना पदाधिकारी के द्वारा राज्य सूचना आयोग पटना के आदेश का लगातार अवहेलना करने तथा आवेदक को ससमय सूचना न देने के कारण आयोग के राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा ने लोक सूचना पदाधिकारी/जगदीशपुर नगर पंचायत के नगर कार्यपालक पदाधिकारी पर धारा (20) 1 के तहत 250 रुपया प्रतिदिन के दर से अधिकतम 25,000 (पच्चीस हज़ार ) रूपये का जुर्माना लगाया। तथा आयोग ने लोक सूचना पदाधिकारी को कड़ी निर्देश भी दिया की अगर आवेदक को 30 दिन के अन्दर सूचना नहीं उपलब्ध कराया गया तो अन्यथा आयोग के द्वारा सूचना के अधिकार धारा (20) 2 के अंतर्गत प्रशासनिक क़ानूनी कारवाई सक्षम प्राधिकार के समक्ष की जा सकती है।

शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

माननीय सासंद R K Singh जी से टेलीफ़ोन के द्वारा बातचीत

जगदीशपुर,भोजपुर ( बिहार ) :- मै  रात्रि में माननीय सासंद R K Singh जी से टेलीफ़ोन के द्वारा जगदीशपुर वीर कुँवर सिंह किला मैदान के बदहाली और जगदीशपुर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार, लुट-खसोट को समाप्त करने के लिए वार्ता किया ।

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015

धर्मभूमि भारत के महान मनिषी वैष्णव संत

धर्मभूमि भारत के महान मनिषी वैष्णव संत पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का जगदीशपुर पब्लिक स्कूल में शुभ आगमन पर जगदीशपुर जनमानस के द्वारा शत् शत् नमन वंदन अभिनंदन ।
#Hinduism #Ramnavmi #Ranjeetraj
#Jagdishpur