बुधवार, 25 फ़रवरी 2015

हिन्दुत्व

अगर समृद्ध हिन्दू संस्कृति का संरक्षण न किया गया तो विश्व से ये धरोहरें मिट जायेंगी। आज भोगवादी पश्चिमी संस्कृति से हिन्दू संस्कृति को बचाने की ज़रूरत है ।

शनिवार, 21 फ़रवरी 2015

बीडीओ पर 25000 हज़ार का जुर्माना

जगदीशपुर,भोजपुर ( बिहार ) :- राज्य सूचना आयोग, पटना के द्वारा जगदीशपुर बीडीओ पर 25000 हज़ार का जुर्माना ।

सच्ची बात

नीच प्रवृति के लोग दूसरों के दिलों को चोट पहुंचाने वाली, उनके विश्वासों को छलनी करने वाली बातें करते हैं, दूसरों की बुराई कर खुश हो जाते हैं। मगर ऐसे लोग अपनी बड़ी-बड़ी और झूठी बातों के बुने जाल में खुद भी फंस जाते हैं। जिस तरह से रेत के टीले को अपनी बांबी समझकर सांप घुस जाता है और दम घुटने से उसकी मौत हो जाती है, उसी तरह से ऐसे लोग भी अपनी बुराइयों के बोझ तले मर जाते है ।

सुविचार


दुष्टों और काँटों से बचने के केवल दो ही उपाय है, जूतों से उन्हें कुचल डालना या उनसे दूर रहना ।

मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

ख़बरों में जगदीशपुर नगर पंचायत :-

            

आम आदमी का हथियार, सूचना का अधिकार ।
              
                   वाद सं० - 87888

जगदीशपुर,भोजपुर (बिहार) :- लोक सूचना पदाधिकारी के द्वारा राज्य सूचना आयोग पटना के आदेश का लगातार अवहेलना करने तथा आवेदक को ससमय सूचना न देने के कारण आयोग के राज्य सूचना आयुक्त अरुण कुमार वर्मा ने लोक सूचना पदाधिकारी/जगदीशपुर नगर पंचायत के नगर कार्यपालक पदाधिकारी पर धारा (20) 1 के तहत 250 रुपया प्रतिदिन के दर से अधिकतम 25,000 (पच्चीस हज़ार ) रूपये का जुर्माना लगाया। तथा आयोग ने लोक सूचना पदाधिकारी को कड़ी निर्देश भी दिया की अगर आवेदक को 30 दिन के अन्दर सूचना नहीं उपलब्ध कराया गया तो अन्यथा आयोग के द्वारा सूचना के अधिकार धारा (20) 2 के अंतर्गत प्रशासनिक क़ानूनी कारवाई सक्षम प्राधिकार के समक्ष की जा सकती है।

शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

माननीय सासंद R K Singh जी से टेलीफ़ोन के द्वारा बातचीत

जगदीशपुर,भोजपुर ( बिहार ) :- मै  रात्रि में माननीय सासंद R K Singh जी से टेलीफ़ोन के द्वारा जगदीशपुर वीर कुँवर सिंह किला मैदान के बदहाली और जगदीशपुर नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार, लुट-खसोट को समाप्त करने के लिए वार्ता किया ।

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015

धर्मभूमि भारत के महान मनिषी वैष्णव संत

धर्मभूमि भारत के महान मनिषी वैष्णव संत पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का जगदीशपुर पब्लिक स्कूल में शुभ आगमन पर जगदीशपुर जनमानस के द्वारा शत् शत् नमन वंदन अभिनंदन ।
#Hinduism #Ramnavmi #Ranjeetraj
#Jagdishpur