सोमवार, 30 अप्रैल 2018

बाल संरक्षण समिति का हुआ गठन :- रंजीत राज

बाल संरक्षण समिति का हुआ गठन :- रंजीत राज
-------------------------------------------------------------------
भोजपुर, बिहार

जगदीशपुर, भोजपुर में आँगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या - 55 वार्ड संख्या - 06 मिश्र टोली में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार पटना के आदेश के आलोक में बाल संरक्षण समिति का गठन सेविका मनोरमा देवी,सहायिका चिंता देवी,बच्चों की माताओं सहित मेरे उपस्थिति में की गई।
बाल संरक्षण समिति का गठन के लिए की गई बैठक
          बाल संरक्षण समिति का गठन का कार्य हिंसा, शोषण, अनुचित व्यवहार एवं उपेक्षा में बच्चों की सुरक्षा करना है बाल अधिकार संरक्षण के संबंध राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कई आयोग गठन हुआ है। जिसका मुख्य कार्य बच्चों के बचपन को बचाना है।
       
         राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की स्थापना 5 मार्च 2007 को हुई थी। इसकी स्थापना राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 के तहत बच्चों को दिए गए अधिकारों जैसे समानता 6 से 14 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा, बाल मजदूरी पर रोक आदि की निगरानी के लिए हुई थी पारम्परिक भारतीय जीवन मूल्यों को सहेजते हुए सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन किया जा सकता है।

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

विजयोत्सव को ध्यान में रखते हुए आमरण अनशन स्थगित :- रंजीत राज

विजयोत्सव को ध्यान में रखते हुए आमरण अनशन स्थगित :- रंजीत राज
-----------------------------------------------------------------
भोजपुर, बिहार

दिनांक 19.04.2018 को अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, भोजपुर के साथ, दिनांक - 21.04.2018 को बाबू वीर कुँवर सिंह किला मैदान के उत्तर द्वार पर आमरण अनशन करने वाले अनशनकारियों कुमार मार्कण्डेय सिंह, (अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय भोजपुर), रंजीत कुमार उर्फ रंजीत राज माननीय वार्ड पार्षद वार्ड संख्या- 06 नगर पंचायत जगदीशपुर एवं लालबाबू सिंह उर्फ समहुत यादव, सामाजिक
अनुमंडल पदाधिकारी,जगदीशपुर के आवास पर बैठक करते हुए...
कार्यकर्ता के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, जगदीशपुर के आवास पर वार्ता हुई, जिसमें 1857 के स्वत्रंता संग्राम के अमर योद्धा बाबू वीर कुँवर सिंह विजयोत्सव के महता को ध्यान में रखते हुये आमरण अनशन स्थगित करने का अनुरोध विद्वान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया गया । जिस पर
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया....
अनशनकारियों द्वारा इस शर्त के साथ आमरण अनशन स्थगित करने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया कि विजयोत्सव कार्यक्रम की सफल समापन के उपरान्त नगर पंचायत जगदीशपुर में व्यापक स्तर पर व्याप्त बिभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार की जांच गहनता पूर्वक की जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जायेगी।

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

आर्थिक अपराध के शिकायत पर मिली सदन से निष्काषित की धमकी :- रंजीत राज


आर्थिक अपराध के शिकायत पर मिली सदन से निष्काषित की धमकी :- रंजीत राज
-------------------------------------------------------------------
भोजपुर, बिहार

दिनांक - 18.04.2018 को मासिक बोर्ड बैठक में नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार द्वारा भ्रष्टाचार पर माननीय उच्च न्यायालय पटना में दायर आपराधिक रिट याचिका 1309/2017 एवं नगर पंचायत में व्याप्त आर्थिक आतंकवाद के विरुद्घ स्थानीय स्तर से लेकर राज्य स्तर के
पदाधिकारीयों के पास लिखित शिकायत के मुद्दे पर धमकी भरे लहजे में मुझे कहा गया कि चाहे कितना भी लिखित शिकायत करो कुछ नही होगा और नगर पंचायत में जो भी शिकायत आवेदन दिए हो उसका निष्पादन नहीं होगा एवं अपने शक्ति का प्रयोग कर सदन से लगातार निष्काषित करता रहूँगा। इस संबंध में लिखित शिकायत मैंने अधिकारियों के पास किया हूँ।
                         नगर पंचायत जगदीशपुर के पदाधिकारी समाज एवं मानव कल्याण के बजाय अपने ही स्वार्थ सिद्धि में लगे रहते है। इस तरह का अपराध रूढ़िगत अपराधों की तुलना में अधिक गम्भीर स्वरूप के होते है, क्योंकि ये अपराध केवल व्यक्ति विशेष को ही नहीं, अपितु पूरे राष्ट्र और उसकी आर्थिक व्यवस्था तथा सामाजिक संघटना पर हानिकारक प्रभाव डालते है। यह अपराध करने के लिए धोखाधड़ी का सहारा लिया जाता है। जिसमें नगर पंचायत जगदीशपुर को महारत हासिल है। 

गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फ़ोन से किया बात ! - रंजीत राज


प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फ़ोन से किया बात ! - रंजीत राज
----------------------------------------------------------
प्रधान सचिव महोदय, नगर विकास एवं आवास विभाग,पटना से फ़ोन से बात करते हुए!
जगदीशपुर, भोजपुर -
नगर पंचायत जगदीशपुर में भ्रष्टाचार का आए दिन कुछ न कुछ मामला उजागर हो रहा है। जिसमें विभागीय आदेश एवं कानून के मजाक उड़ाया जा रहा है, जिला पदाधिकारी भोजपुर के आदेश पत्रांक 502/09.02.2018 के बावजूद भी कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय नारायण पाठक द्वारा पेंशन राशि गबनकर्त्ता प्रधान सहायक रामएकबाल प्रसाद पर विभागीय कारवाई के संबंध में कुछ भी नही की जा रही है। जिलाधिकारी, भोजपुर के दूसरे आदेश में दो कर्मी जेई० रामशक्ल गुप्ता, जाकिर हुसैन पर झाँझरिया पोखरा से बाँके साह तक नाला निर्माण में गड़बड़ी मापी पुस्तिका के प्रभारी पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। लेकिन भ्रष्टाचार के समुंद्र में डुबकी लगा रहे कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कारवाई नही की गई। नगर पंचायत के भ्रष्टाचार एवं करोड़ो रुपयें की राशि गबन, वित्तीय अनियमितता पर पीठासीन पदाधिकारी सह मुख्य पार्षद मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने कभी भी बोर्ड बैठक में चर्चा एवं पत्राचार करने की जरूरत नही समझा। इनके द्वारा भ्रष्टाचार के नए-नये तरीके प्रयोग किये जा रहे है। विभाग द्वारा ई० टेंन्डरिंग० के माध्यम से कार्य कराने के आदेश निर्गत होता है, मगर नगर पंचायत द्वारा उस कार्य को फर्जीवाड़ा के तहत राशि गबन करने के नियत से विभागीय कार्य कराके राशि गबन की जाती है। इनके इस कार्य से भारी पैमाने पर राजस्व की हानि होती है। बिहार नगरपालिका अधिनियम के अनुरूप कोई भी कार्य नही होता है जिसमें बोर्ड बैठक की कार्यवाही भी है। बोर्ड बैठक के दिन उपस्थिति बनवाकर बैठक स्थगित कर दी जाती है। दो बैठकों के बीच में जो समय मिलता है उस दौरान मनमर्जी से प्रस्ताव लिखे जाते है। इस संबंध में मैंने शिकायत की है वर्त्तमान समय मे झाझरिया पोखरा में जो कार्य हो रहा है इसी पोखरा के फर्जी विकास कार्य के नाम पर पूर्व में मुख्य पार्षद की पत्नी रीता कुमारी के कार्यकाल में लगभग 20 लाख रुपये की राशि घोटाला कर ली गई है। इसी तरह से साजिश के तहत करोड़ो रूपये की राशि गबन कर ली गई है। उपरोक्त सभी बातेें फ़ोन से सुनने के बाद प्रधान सचिव महोदय ने मुझसे कहा कि आपका बहुत सा शिकायत पत्र पर कारवाई करने के लिए जिलाधिकारी, भोजपुर को भेजा गया है, अगर और कोई शिकायत हो तो आप लिखकर भेजिए मैं जांच करवाकर त्वरित कारवाई करूँगा।

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

विधायक मद से पेयजल की सुविधा मिली ! - रंजीत राज

विधायक मद से पेयजल की सुविधा मिली ! - रंजीत राज

जगदीशपुर, (भोजपुर) :- नगर पंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या - 06 सहित सभी वार्डो में माननीय विधायक श्री रामविशुन सिंह (लोहिया जी) के मद से चापाकल लगाया गया। जिससे गर्मी के दिनों में नगरवासियों सहित
विधायक मद से वार्ड संख्या - 06 में लगा चापाकल 

 राहगीरों को भी पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी। इस कार्य के लिए माननीय विधायक जी को धन्यवाद सहित इस ओर ध्यान आकृष्ट करना है कि अपने मद से और चापाकल लगाने की आवश्यकता है। क्योंकि क्षेत्रफल के अनुसार वार्ड में और चापाकल की जरूरत है। जिससे सभी क्षेत्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था हो सके।

        धन्यवाद सहित......

                      रंजीत कुमार उर्फ रंजीत राज
                        पार्षद, वार्ड संख्या - 06
                       नगर पंचायत, जगदीशपुर
                            भोजपुर, बिहार।


         

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

विभाग के द्वारा क़ानूनी कारवाई में दोहरी नीति ! - रंजीत राज

विभाग के द्वारा क़ानूनी कारवाई में दोहरी नीति ! - रंजीत राज

जगदीशपुर, (भोजपुर) -

अरवल के मुख्य पार्षद को 1.17 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता पर बर्खास्त करना नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना द्वारा की गई कारवाई दोहरी नीति को उजागर करती है। नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर में 18 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता हुई है। मगर शिकायत करने के बावजूद भी किसी भी तरह की क़ानूनी कारवाई नही हो रही है। वर्त्तमान समय मे लूट की प्रक्रिया निरन्तर जारी है। जिस
दिनांक 06.04.2018 में दैनिक जागरण अख़बार में प्रकाशित

आरोप के आधार पर अरवल के मुख्य पार्षद को बर्खास्त किया गया है। उससे कही एकगुना- दोगुना नही बल्कि 50/60 गुना वित्तीय अनियमितता, गबन/घोटाला जगदीशपुर नगर पंचायत में है। लेकिन कोई भी कारवाई नही होना नगर विकास एवं आवास विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है?

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

गुरु का स्थान सर्वोपरि है ! - रंजीत राज

गुरु का स्थान सर्वोपरि है ! - रंजीत राज
--------------------------------------------

जगदीशपुर, (भोजपुर)

मैं अपने द्वारा सम्बोधन में गुरुजनों से आग्रह किया कि आप के कंधों पर देश का उज्ज्वल भविष्य है। गुरु का स्थान सर्वोपरि है। आप बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिससे वो नैतिक एवं चरित्र के साथ एक अच्छा इंसान बने। और साथ ही
छात्राओं को परीक्षा प्रगति रिपोर्ट देते हुए ...
विद्यालय के छात्राओं से कहा कि गुरुजनों का आदर सम्मान करते हुए अनुशासन में रहकर शिक्षा को ग्रहण करें । शिक्षा, समाज की एक पीढ़ी द्वारा अपने से निचली पीढ़ी को अपने
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीना जी द्वारा बच्चे को प्रगति रिपोर्ट देते हुए।

ज्ञान के हस्तांतरण का प्रयास है। इस विचार से शिक्षा एक संस्था के रूप में काम करती है, जो व्यक्ति विशेष को समाज से जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा समाज की संस्कृति की निरंतरता को बनाए रखती है। बच्चा शिक्षा द्वारा
विद्यालय की छात्राएं...
समाज के आधारभूत नियमों, व्यवस्थाओं, समाज के प्रतिमानों एवं मूल्यों को सीखता है। बच्चा समाज से तभी जुड़ पाता है जब वह उस समाज विशेष के इतिहास से रूबरू होता है।
शिक्षिका, विजयलक्ष्मी जी
आज के हालात पर मैंने कहा कि वक्त आ गया है कि -
 
   
शिक्षिका, सोनी जी ।
    देश में अब तो धर्म कोई ऐसा चलाया जाए।
    जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए।।         
    इंसान के दुःख दर्द का हम पर हो कुछ असर ऐसा।
    कोई भी रहे भूखा तो हम से भी न खाया जाए।।

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

भ्रष्टाचार को मौलिक अधिकार घोषित कर देनी चाहिए ! - रंजीत राज



भ्रष्टाचार को  मौलिक अधिकार घोषित कर देनी चाहिए ! - रंजीत राज
----------------------------------------------------------
भोजपुर, (बिहार) -
नगर पंचायत जगदीशपुर भोजपुर को पथ- नाला योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2017-2018 में विशेष सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के विभिन्न विभागीय पत्रों के द्वारा कुल 3,33,75,656 रुपयें की राशि प्राप्त हुई है। पत्र में स्पष्ट वर्णन है कि योजनाओं का कार्यन्वयन ई० टेन्डरिंग से कराना है। लेकिन सरकार के आदेश को ताक पर रख कार्यपालक पदाधिकारी एवं मुख्य पार्षद सह पीठासीन पदाधिकारी, नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर द्वारा मार्च लूट नियत से विभागीय कार्य 3-4 इंच P.c.c घटियापूर्ण कराके लूट-खसोट की जा रही है। नगर पंचायत में कोई भी कार्य
कानून सम्मत एवं नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत नहीं कराके अपने मनमर्जी द्वारा कराया जाता है। जो बिहार के ''सुशासन सरकार" की मुँह पर नगर पंचायत की ''भ्रष्टाचार" का करारा तमाचा है। शिकायत करने के बावजूद भी किसी भी तरह की कारवाई नहीं हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि क़ानून सिर्फ गरीब, असहाय, कमजोर के लिए ही बनाए जाते है एवं क़ानून भ्रष्टाचारीयों के सामने गिरवी पड़ी हुई है। नगर पंचायत आम नागरिक से टैक्स की राशि सरकार के आदेशानुसार निर्धारण कर ब्याज सहित वसूल करती है परन्तु खुद ही किसी भी सरकारी आदेश को नहीं मानती है। नगर पंचायत जगदीशपुर प्रशासन ने भ्रष्टाचार एवं क़ानून का उल्लंघन करने का अप्रत्यक्ष रूप से मौलिक अधिकार घोषित कर लिया है। इन सब तथ्यों के आधार पर सरकार को चाहिये कि भ्रष्टाचार को मौलिक अधिकार घोषित कर दे ! जिससे आम एवं खास अपने मनमर्जी एवं क्षमता के अनुसार देश को लूट सकें।
https://youtu.be/lpVvE6fi9hA