गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फ़ोन से किया बात ! - रंजीत राज


प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फ़ोन से किया बात ! - रंजीत राज
----------------------------------------------------------
प्रधान सचिव महोदय, नगर विकास एवं आवास विभाग,पटना से फ़ोन से बात करते हुए!
जगदीशपुर, भोजपुर -
नगर पंचायत जगदीशपुर में भ्रष्टाचार का आए दिन कुछ न कुछ मामला उजागर हो रहा है। जिसमें विभागीय आदेश एवं कानून के मजाक उड़ाया जा रहा है, जिला पदाधिकारी भोजपुर के आदेश पत्रांक 502/09.02.2018 के बावजूद भी कार्यपालक पदाधिकारी श्री विजय नारायण पाठक द्वारा पेंशन राशि गबनकर्त्ता प्रधान सहायक रामएकबाल प्रसाद पर विभागीय कारवाई के संबंध में कुछ भी नही की जा रही है। जिलाधिकारी, भोजपुर के दूसरे आदेश में दो कर्मी जेई० रामशक्ल गुप्ता, जाकिर हुसैन पर झाँझरिया पोखरा से बाँके साह तक नाला निर्माण में गड़बड़ी मापी पुस्तिका के प्रभारी पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। लेकिन भ्रष्टाचार के समुंद्र में डुबकी लगा रहे कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कारवाई नही की गई। नगर पंचायत के भ्रष्टाचार एवं करोड़ो रुपयें की राशि गबन, वित्तीय अनियमितता पर पीठासीन पदाधिकारी सह मुख्य पार्षद मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ने कभी भी बोर्ड बैठक में चर्चा एवं पत्राचार करने की जरूरत नही समझा। इनके द्वारा भ्रष्टाचार के नए-नये तरीके प्रयोग किये जा रहे है। विभाग द्वारा ई० टेंन्डरिंग० के माध्यम से कार्य कराने के आदेश निर्गत होता है, मगर नगर पंचायत द्वारा उस कार्य को फर्जीवाड़ा के तहत राशि गबन करने के नियत से विभागीय कार्य कराके राशि गबन की जाती है। इनके इस कार्य से भारी पैमाने पर राजस्व की हानि होती है। बिहार नगरपालिका अधिनियम के अनुरूप कोई भी कार्य नही होता है जिसमें बोर्ड बैठक की कार्यवाही भी है। बोर्ड बैठक के दिन उपस्थिति बनवाकर बैठक स्थगित कर दी जाती है। दो बैठकों के बीच में जो समय मिलता है उस दौरान मनमर्जी से प्रस्ताव लिखे जाते है। इस संबंध में मैंने शिकायत की है वर्त्तमान समय मे झाझरिया पोखरा में जो कार्य हो रहा है इसी पोखरा के फर्जी विकास कार्य के नाम पर पूर्व में मुख्य पार्षद की पत्नी रीता कुमारी के कार्यकाल में लगभग 20 लाख रुपये की राशि घोटाला कर ली गई है। इसी तरह से साजिश के तहत करोड़ो रूपये की राशि गबन कर ली गई है। उपरोक्त सभी बातेें फ़ोन से सुनने के बाद प्रधान सचिव महोदय ने मुझसे कहा कि आपका बहुत सा शिकायत पत्र पर कारवाई करने के लिए जिलाधिकारी, भोजपुर को भेजा गया है, अगर और कोई शिकायत हो तो आप लिखकर भेजिए मैं जांच करवाकर त्वरित कारवाई करूँगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें