गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

लाभार्थियो को 5 लाख रुपयें तक होगा नि:शुल्क ईलाज

2 मार्च को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का बनेगा स्वास्थ्य कार्ड: रंजीत राज

जनहित की खबर 

भोजपुर: नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर के वार्ड छह के पार्षद मैं रंजीत राज आप सभी वार्डवासियों सहित नगरवासियों से अपील के साथ कहना चाहूंगा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभुकों को जन आरोग्य कार्ड बनेगा। मुख्य सचिव, बिहार सरकार पटना के पत्रांक 347 दिनांक - 28.02.2024 के तहत कार्ड से वंचित परिवारों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मुहैया कराएगी। इस योजना का शुभारंभ 2 मार्च से किया जाना है। इस योजना के तहत राशन कार्डधारी प्रति परिवार को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध हो सकेगा। पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से आगामी 2 मार्च को विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान के क्रम में सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। जहां इच्छुक लाभुक जन आरोग्य कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। उक्त योजना के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का प्रावधान है। इससे गरीब जरूरतमंदों को काफी लाभ और फायदामंद साबित होगा। उक्त योजना का शुभारंभ करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। मैं अपने स्तर से भी वार्डवासियों सहित नगरवासियों का कार्ड बनवाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।

                         #Whistleblowerranjeet


हमारी खबरों को अपने फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप के जरिये दोस्तों को शेयर जरूर करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें