बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

वगैर कार्य करायें जहाँ नगर पंचायत जगदीशपुर के द्वारा करोड़ों रुपयें की राशि गबन किया गया है, वही चंदे की राशि से नाली निर्माण करा रहे हैं स्थानीय लोग - रंजीत राज

सुशासन की सरकार के भ्रष्टाचार पर "जीरो टॉलरेंस नीति" के विरुद्ध है विनय कुमार - रंजीत राज

भोजपुर: नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा वगैर कार्य करायें आर्थिक अपराध, भ्रष्टाचार के तहत विगत 10-11 वर्षों में जहाँ करोड़ों-करोड़ रुपयें की राशि गबन अपने निजी स्वार्थपूर्ति तथा अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के लिए किया गया है। वहीं वार्ड संख्या -14 के निवासियों ने अपने निजी राशि से चंदा इकट्ठा कर आर०सी०सी नाली निर्माण कराके, नगर पंचायत जगदीशपुर के भ्रष्टाचारियों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है। जो

विकास का डपोर शंख हर समय बजाती रहती है। नाली निर्माण वार्ड संख्या - 14 के अंतर्गत पीरों मुख्य सड़क से लेकर नयका टोला गांव में जाने वाली सड़क के किनारे तक निर्माण कार्य कराया गया है विगत 10-11 वर्षों में जो करोड़ों-करोड़ रुपयें गबन किया गया है, उस घटना को अंजाम देने वाले में पूर्व पार्षद श्रीमती रीता कुमारी, मुकेश कुमार गुड्डू, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी श्री अनुभूति श्रीवास्तव, श्री विजय नारायण पाठक, कनीय अभियंता श्री अमित कुमार, श्री अजय कुमार ठाकुर, कार्यपालक अभियंता श्री के० पी० साहू भोजपुर, बक्सर सहित अन्य कर्मियों की भी साजिश/षडयंत्र है। करोड़ों रुपयें की राशि गबन को सरकार के प्रावधान के विरुद्ध वगैर कार्य कराए ही M.B कर राशि निकासी, प्राक्कलन में हेरा-फेरी कर, नियम का घोर अवहेलना कर इत्यादि के तहत अंजाम दिया गया है। वर्तमान समय में श्री विनय कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जगदीशपुर के द्वारा सभी गबन राशि से अवगत होने के उपरांत भी किसी भी तरह का दोषियों पर कार्रवाई नहीं करना बिहार वित्त नियमावली का स्पष्टतौर से उल्लंघन है। बतादे कि वित्त नियमावली के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं करना इनको भी दोषियों के श्रेणी में लाता है। जैसा कि सर्वविदित है कि श्रीमती सीमा कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, भोजपुर के आदेश के एक माह से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी 24,13,800 रुपयें का गबन के दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना श्री विनय कुमार का भ्रष्टाचार के प्रति इश्क/मोहब्बत को प्रदर्शित करता है।


हमारी खबरों को अपने फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप के जरिये दोस्तों को शेयर जरूर करें।

                              –Advertisment– 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें