शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

32,91,532 रुपयें का भुगतान पर बोर्ड बैठक में मजबूती से उठाऊंगा सवाल - रंजीत राज

पारदर्शी तरीके से होगा नगर पंचायत के तालाबों का कायाकल्प - रंजीत राज

भोजपुर: नगर पंचायत जगदीशपुर क्षेत्र स्थित सभी तालाबों को सबसे पहले नगर पंचायत प्रशासन, अंचलाधिकारी जगदीशपुर एवं अनुमंडलाधिकारी जगदीशपुर, भोजपुर के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त करना होगा। अतिक्रमण मुक्त के उपरांत जल-जीवन हरियाली योजना के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार, पटना से सभी तालाबों के लिए प्राप्त राशि 1 करोड़ 49 लाख 71 हजार 600 रुपये, सार्वजनिक कुआ, चापाकल एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए 32 लाख 91 हजार 532 रुपयें नगर पंचायत जगदीशपुर को प्राप्त हुआ है। इस प्राप्त राशि से विभागीय दिशा निर्देश के तहत पारदर्शी तरीके से

सौंदर्यीकरण का कार्य सम्पन्न हो। इसके लिए मैं सभी उचित प्रयास करूंगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 32 लाख 91 हजार 532 रुपयें का कार्य पूर्ण दिखाकर अभिकर्ता को भुगतान कर दिया गया है। जब मैंने स्वयं एवं अन्य व्यक्तियों के साथ इसका जांच पड़ताल किया तो पता चला कि उक्त राशि से बगैर कार्य कराये ही कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा 32,91,532 रुपयें का भुगतान अभिकर्त्ता को कर दिया गया है। इस मुद्दे को नगर पंचायत के बोर्ड बैठक में उठाऊंगा कि आखिर किस नियम के तहत वगैर कार्य कराये ही राशि का भुगतान कर दिया गया? मैं मुख्य पार्षद श्री संतोष कुमार एवं श्री विनय कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत जगदीशपुर सहित जीते हुए अन्य माननीय वार्ड पार्षदों से उम्मीद करता हूँ कि इस भ्रष्टाचार पर सभी मेरा साथ देंगे ताकि जगदीशपुर के उज्ज्वल भविष्य के हित में दोषियों पर कार्रवाई हो सके। 

हमारी खबरों को अपने फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप के जरिये दोस्तों को शेयर जरूर करें।

                              –Advertisment



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें