सोमवार, 12 मार्च 2018

हत्याकाण्ड की पुनरावृत्ति की कोशिश - रंजीत राज

----------------------------------------------------------
भोजपुर, बिहार

रंजीत राज, कुमार मुकेश सिंह एवं मार्कण्डेय सिंह पर रंगदारी माँगने संबंधित भूतपूर्व मुख्य पार्षद रीता कुमारी नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर बिहार द्वारा दी गई आवेदन एवं प्राथिमिकी दर्ज होने पर रंजीत राज का कहना है कि इसी तरह से नगर पंचायत जगदीशपुर में की गई करोड़ो रूपये की सरकारी राशि गबन का विरोध करने वाले दिवगंत R.T.I कार्यकर्त्ता श्री मृत्युंजय सिंह के अलावे पूर्व विधायक श्री दिनेश सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम, नगर पंचायत जगदीशपुर, विनोद वर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों के विरुद्ध लगातार पत्राचार करती रही है। इनके सभी शिकायत पत्रो में श्री मृन्तुंजय सिंह जांचोपरान्त निर्दोष साबित हुए। अपने मूल स्वभाव दृढ़ संकल्प के अनुरूप जगदीशपुर के विकास हेतु वट वृक्ष के समान इनके भ्र्ष्टाचार के तहत करोड़ो रूपये की राशि घोटाला उजागर करने के लिए R.T.I एवं शिकायत पत्रों को स्थानीय अधिकारियों से लेकर राज्य स्तर के अधिकारियों को शिकायत पत्र प्रेषित करते रहे जांच में दोषी पाए जाने पर करवाई नही होने पर मृन्तुंजय सिंह द्वारा पटना उच्च न्यायालय में सरकारी राशि घोटाला को लेकर एक रिट याचिका दायर की गयी। इस रिट याचिका की जानकारी मिलने पर मुकेश कुमार गुड्डु द्वारा अपनी पत्नी को बचाने हेतु अपराधियो के साथ मिलकर श्री मृन्तुंजय सिंह की हत्या कर एवं करवा दी। इसके वाबजूद मृन्तुंजय सिंह के भाई एवं मेरे द्वारा लगातार नगर पंचायत जगदीशपुर में आर्थिक  आतंकवाद एवं रक्तबीज रूपी व्याप्त भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध जगदीशपुर के हित में जनकल्याणकारी संघर्ष जारी रखे है। हमलोगों के द्वारा भी पटना उच्च न्यायालय में एक क्रिमिनल रिट याचिका 1309/2017 दायर की गयी है, जिसमें रीता कुमारी भी एक प्रतिवादी है। जिनके द्वारा अभी तक अपना पक्ष नही रखा गया है इन्ही सब विषय-वस्तु को लेकर रीता कुमारी के कार्यकाल में की गयी 10 से 15 करोड़ रुपये की राशि घोटाला छुपी रहे और इनके कार्यकाल में किये गए घोंटालों को इनके पति मुख्य पार्षद मुकेश कुमार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। अगर स्थानीय पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत के घोंटालों को हल्के में लिया गया तो मृन्तुंजय सिंह हत्या कांड की पुनरावृत्ति होगी, जिसके लिए बहुत हद तक स्थानीय प्रशासन जिम्मेवार होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें