मंगलवार, 13 मार्च 2018

भगवान को ठगने वाला नगर पंचायत जगदीशपुर :- रंजीत राज


---------------------------
भोजपुर, बिहार ।

नगर पंचायत जगदीशपुर के भ्रष्टाचार की ये आलम है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कचड़ा संग्रह योजना की राशि से खरीदी गई कुछ ही Dustbin एवं Pole Mounted Bin (Steel) सामग्री को कमरे में छुपाकर रखा गया है। एवं इसी उपकरण के सहारे लाखों -लाख रुपये गबन की जा रही है।

जब-जब राशि प्राप्त हो रही है तब-तब इसी उपकरण के सहारे राशि गबन की जा रही है। इनसब भ्रष्टाचार में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, जगदीशपुर का संरक्षण प्राप्त है। आनेवाले दिनों में इनसब भ्रष्टाचार के तहत गबन की गई राशि का जवाबदेही कार्यपालक पदाधिकारी को होगी। ये लोग भगवान को ठगने वाले है तो, इंसानों को क्यों छोड़ेंगे ? किस तरह से शिवजी के पोखरा पर हिन्दुओं के महानतम पर्व छठ व्रत का हवाला देकर 10,000,00/- (दस लाख रूपये) की राशि गबन कर ली है। परन्तु कार्य स्थल पर 10 पैसे भी खर्च नहीं की गई। दस लाख रूपये की वसूली अगर नगर पंचायत के वार्ड नं० -01 से की जाये तो बच्चे से बूढ़े तक के प्रत्येक व्यक्ति पर लगभग 400/- रूपये की दर से राशि पड़ेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें