गुरुवार, 10 मई 2018

अपने बच्चों के शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने में अपने भूमिका को समझे अभिभावक - रंजीत राज



शिक्षा के क्षेत्र में लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण हेतु तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का कार्य शुरु हुआ - रंजीत राज

-------------------------------------------------------------------
भोजपुर, बिहार :-
       जगदीशपुर, प्रखंड कॉलोनी में प्रमोद कुमार सिंह (ट्रेनर), विद्यालय शिक्षा समिति भोजपुर के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण हेतु तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया, बतादे की प्रशिक्षण 10 मई से 12 मई 2018 को होना है। ये प्रशिक्षण जगदीशपुर के मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, समिति सचिव एवं पदेन अध्यक्ष के लिए है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य -

1. विद्यालय के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना।

2. विद्यालय में अच्छी शिक्षण व्यवस्था सुनिष्चित करने में समुदाय की भूमिका को समझना।

3. विद्यालय में शिक्षक एवं विद्यार्थी प्रतिनिधि की भूमिका की समझ उत्पन्न करना।

4. विद्यालय प्रबंधन में विद्यालय शिक्षा समिति की सहयोगात्मक और पर्ववेक्षनात्मक भूमिका को समझना ।

5. विद्यालय आंकलन के लिए स्कूल स्कोर कार्ड/मोबाईल स्कूल स्कोर कार्ड एप्लिकेशन का प्रयोग करना।

6. विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की आवश्यक कुशलता विकसित करना।

7. विद्यालय विकास योजना निर्माण की क्षमता विकसित करना।

8. विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य में अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने की चाह उत्पन्न करना।
         ये सभी उक्त बातें प्रमोद जी के द्वारा बताया गया, इस कार्यक्रम में सभी सरकारी मध्य/प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, समिति सचिव एवं पदेन अध्यक्ष सहित मुझे
भी भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। त्रिदिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मॉड्यूल लोक संवाद के माध्यम से यह कोशिश की जा रही है कि स्थानीय स्तर पर शिक्षायी मामलों में प्रतिनिधित्व कर रहे जन समुदाय के लोग बच्चों के शैक्षिक अधिकार एवं सर्व शिक्षा अभियान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं उनके मानव को नई चुनौतियों का सामना करने हेतु नई तकनीक को आत्मसात करने अथवा विकल्पों को भली-भांति जाने तथा तदनुरूप अपनी भूमिका निभाएं। हमें विश्वास है कि जन सहयोग से हम ना केवल अपने बच्चों के शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करने में कामयाब होंगे एक विकसित बिहार तथा भारत के निर्माण में भी अवश्य सफल होंगे।
                              धन्यवाद...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें