बुधवार, 23 मई 2018

विजयश्री दिलाने वाली जनता जनार्दन को कोटी-कोटी धन्यवाद - रंजीत राज

विजयश्री दिलाने वाली जनता जनार्दन को कोटी-कोटी धन्यवाद - रंजीत राज
---------------------------------------------------------------------------
#बिहार
नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर के नगरपालिका आम चुनाव 2017 में चुनावी जीत में मेरे गले में विजय श्री की माला डालने वाली वार्ड संख्या - 06 की समस्त आदरणीय जनता जनार्दन सहित नगर पंचायत जगदीशपुर के उन सभी स्नेही स्वजनों, मित्रगण, जनता को कोटी-कोटी बधाई। जिनके अथक प्रयास, अमूल्य योगदान से मेरी चुनावी जीत सुनिश्चित हुई मैं अपने वादे के मुताबिक नगर पंचायत जगदीशपुर में व्याप्त घोर आर्थिक आतंकवाद रूपी भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई जारी रखा हूँ, और निरंतर जारी रहेगी। मेरे द्वारा नगर पंचायत जगदीशपुर में आर्थिक अपराध, षड्यंत्र के तहत अपने निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु घोटाला किये गये राशि के विरुद्ध की गई शिकायत निम्न प्रकार से है -
  
      1.  वित्तीय वर्ष 2015 16 में नगर पंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या की स्थिति श्री शिव जी पोखरा के उत्तर तरफ़ फर्जी पार्क निर्माण के नाम पर 10,00,000 रुपए की राशि उक्त स्थल पर वगैर कार्य कराये गबन।
      
       2. वित्तीय वर्ष 2015-16 में नगर पंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या 15 में 4,96,108 रुपए की राशि बौली तालाब की सफाई तथा मरम्मती के नाम पर वगैर कार्य कराये गबन।
     
       3. नगर पंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या - 18 में बिहियाँ पिरो रोड़ से दूधनाथ बाबा मंदिर तक सड़क निर्माण एवं मिट्टी भराई के नाम पर 15,84000/ ( पन्द्रह लाख चौरासी हजार ) रुपये की राशि वगैर कार्य कराये गबन ।
      
      4. वित्तीय वर्ष 2013-2014 से 2016-2017 तक नगर पंचायत क्षेत्र के पेंशनधारियों की लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि भी षडयंत्र एवं जालसाजी कर गबन कर ली गई है । जाँचोपरान्त राशि बढ़ सकती है।
      
      5. श्री कुँवर सिंह किला मैदान के गेट से हुनहुन गोसाई पुल तक नाला निर्माण (दोनो तरफ) की 32.262 लाख रुपये की स्वीकृत राशि को वगैर कार्य कराये गबन कर ली गयी है।
      
       6. श्री सम्राट अशोक विवाह भवन की राशि 1,03,33000/- (एक करोड़ तीन लाख तैत्तीस  हज़ार ) रुपये की राशि वगैर कार्य कराये ही गबन कर ली गयी है।
       
        7. नगर पंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या - 01 के बोधा टोला में सड़क निर्माण के नाम पर 6,40,000/- (छः लाख चालीस हजार) रुपये की राशि वगैर कार्य कराये ही राशि गबन कर ली गयी है।
      
         8.  नगर पंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या - 08 में  प्रमोद विश्वकर्मा के मकान से राजेन्द्र केशरी के मकान तक नाली निर्माण के नाम पर 4,05,000 (चार लाख पाँच हज़ार) रुपये की राशि वगैर कार्य कराये ही गबन कर ली गयी है।
       
         9. नगर पंचायत क्षेत्र के बाराहना महिला कॉलेज जगदीशपुर के सामने मैदान में कचरा सफाई के नाम पर 6,50,000 (छः लाख पचास हज़ार) रुपये की राशि वगैर कार्य कराये ही गबन कर ली गयी है।
      
       10. नगर पंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या - 08 में राजेन्द्र केशरी के मकान से अखौरी मुहल्ला स्कूल तक नाली एवं स्लैप निर्माण के नाम पर 6,83,700 (छः लाख तिरासी हज़ार सात सौं) रुपये की राशि वगैर कार्य कराये ही गबन कर ली गयी है।
      
        11.  जगदीशपुर झाझरिया पोखरा के सफाई के नाम पर 15,000,00/- (पंद्रह लाख) रुपये की राशि गबन कर ली गयी है।
  
       12.  वित्तीय वर्ष 2015-16 में नगर पंचायत जगदीशपुर के वार्ड संख्या- 16 में अमीरचन्द लाल के घर से राजू मिश्रा के घर तक P.C.C सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण योजना की राशि ₹4,50,800 वगैर कार्य कराये ही गबन कर ली गई है।
इसी तरह से बहुत से राशि का गबन की गई है, अभी तो कुछ योजनाओं को पेश किया हूँ। अभी और भी है। ये घोटाला सिर्फ नमूना है अगर गहन धरातलीय जाँच हो तो स्थिति बहुत ही भयावह होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें