शुक्रवार, 15 जून 2018

15,84,000 रुपयें गबन की जांच को प्रभावित एवं गुमराह करने की नियत से गबनकर्ताओं द्वारा लिपापोती करने का प्रयास :- समहुत यादव


15,84,000 रुपयें गबन की जांच को प्रभावित एवं गुमराह करने की नियत से गबनकर्ताओं द्वारा लिपापोती करने का प्रयास :- समहुत यादव
-----------------------------------------------------------------------------
(#आपकी बात)

नगर पंचायत जगदीशपुर, भोजपुर के भूतपूर्व मुख्य पार्षद एवं वर्तमान मुख्य पार्षद की पत्नी श्रीमती रीता कुमारी के कार्यकाल वित्तीय वर्ष 2015-16 में वार्ड संख्या - 18 में श्री दूधनाथ बाबा तक मिट्टी रोड निर्माण योजना संख्या - 06 एवं 08 की 15,84,000 रुपयें की राशि षड्यंत्र एवं फर्जीवाड़ा कर अभिकर्ता श्री गुप्तेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता प्रिंस कुमार सहित अन्य द्वारा अपने निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु गबन कर ली गई थी। इस गबन पर रंजीत राज पार्षद, वार्ड संख्या - 06 के द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां परिवाद दायर किया गया था। जिसकी जांच हेतु पदाधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं, इन सब बातों से घबराकर जांच को प्रभावित एवं लोक शिकायत निवारण न्यायालय को गुमराह करने की नियत से वर्तमान मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी जगदीशपुर द्वारा उक्त स्थल पर थोड़ी बहुत मिट्टी डालने का कार्य दिनांक 15.06.2018 को
किया जा रहा था। मिट्टी उसी जगह पर डाली जा रही थी जो रोड पूर्व में श्रमदान से निर्मित है। जो मिट्टी डाली जा रही वो
श्री दूधनाथ बाबा पोखरा से JCB एवं ट्रेक्टरों के द्वारा डाली जा रही है। इस कार्य पर जमीन के मालिक, पूर्व मुखिया पति एवं राजद नेता श्री अजय यादव ने कार्य पर रोक लगाई एवं प्रिंस कुमार से NOC की मांग की और कहा कि किसके आदेश से कार्य हो रहा है? श्रमदान से निर्मित सड़क पर 15,84,000
रुपयें की राशि 3 साल पूर्व गबन करके किस के पास रही? रंजीत राज ने इस संबंध में लिखित शिकायत अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहाँ किया। जिसमें लाखों-लाखों रुपयें की राशि गबन किसकी आदेश पर हुई? 3 वर्षों तक राशि गबन कर कौन-कौन मौज-मस्ती करते रहे? गरीब जनता के खून पसीने की टैक्स की राशि पर मौज करने वाले भ्रष्टाचारियों पर चौथे स्तंभ की चुप्पी देश के लिए विनाशकारी है। विकास की झूठी डपोर शंख बजाने वाली नगर पंचायत जगदीशपुर की काली स्याह सच्चाई यही है कि एक तरफ देश के हिफाजत एवं प्रगति के लिए हमारे भाई-मित्र सीमा पर शहीद हो रहे हैं एवं दूसरी तरफ यह भ्रष्टाचारी देश को आर्थिक आतंकवाद के भेंट कर खोखला करने में लगे हैं एवं लग्जरी गाड़ियों पर ऐश कर रहे है।
             इन सब पर कारवाई करने के बजाय कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद सहित वार्ड पार्षद चुप्पी साध कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा एवं संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें