बुधवार, 6 जून 2018

अनुमंडल कार्यालय के अधिवक्ता भवन में हुई अनुमंडल पदाधिकारी का विदाई -सह- अभिनंदन समारोह


अनुमंडल कार्यालय के अधिवक्ता भवन में हुई अनुमंडल पदाधिकारी का विदाई -सह- अभिनंदन समारोह

-----------------------------------------------------------------------------
(#आपकी बात) 

जगदीशपुर,भोजपुर व्यवहार न्यायालय एवं अनुमंडल न्यायालय के विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा मंगलवार दिनांक 05.06.2018 को पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवा, विद्वान, कर्तव्यनिष्ठ निवर्त्तमान अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज का विदाई समारोह एवं नये युवा विद्वान अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार का स्वागत समारोह का कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न किया गया। जिसमें विभिन्न अधिवक्ताओं द्वारा पुराने एवं नये अनुमंडल पदाधिकारी को उपहार एवं बुके देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर जिला सत्र


न्यायाधीश भोजपुर आरा एवं व्यवहार न्यायालय जगदीशपुर के विद्वान मुंसिफ श्री नीरज किशोर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे। विभिन्न विद्वान अधिवक्ता एवं अन्य वक्ता के द्वारा कुमार पंकज को तेजस्वी एवं अपने कार्यशैली से आमजन के प्रति गहरी पैठ बनाने वाले प्रभावशाली धनी व्यक्तित्व का आदमी कहा गया। साथ ही नये अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरुण कुमार से अपेक्षा की गई कि अनुमंडल क्षेत्राधिन अपने कार्यशैली एवं युवा उर्जा के द्वारा ऐतिहासिक नगरी में इतिहास गढ़ने का कार्य करेंगे।
        सरकारी नियम के अनुसार अधिकारियों का तबादला होना विधि व्यवस्था को सुचारु रुप संचालन करने हेतु होता रहता है। तबादला सरकारी कार्य प्रणाली का एक हिस्सा है जो नौकरी में है, उसे इस सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ना होगा कानून का राज कायम रहे आमजन के भलाई के प्रति अपने फर्ज का निर्वाहन कौन- किस तरह से करता है यह इतिहास के
कालखंड में महत्वपूर्ण होता है। बता दे कि कुमार पंकज का स्थांतरण वरीय उप समाहर्ता के पद पर बेगूसराय हुआ है। इस विदाई - सह सम्मान समारोह में मुकुल विकास श्रीवास्तव (अध्यक्ष), बृंदानंद सिंह (सचिव), वीरेंद्र कुमार मिश्रा, देवव्रत ओझा, जयकांत दुबे, पंकज दुबे, सुरेंद्र सिंह (नोटरी), नंदेश्वर तिवारी, विनोद कुमार कंकड़, अभय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, धर्मेश कुमार सिंह, विजय कुमार राम, सौरभ कुमार, रामजी सिंह, तैयब जी, कुमार मार्कण्डेय सिंह, सहित अन्य विद्वान अधिवक्तागण मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------------------
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना......
 (05.06.2018)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें