सोमवार, 15 अगस्त 2022

रेसर बॉय क्लब के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - रंजीत राज

आपकी सफलता आपका सोच है - रंजीत राज

--------------------------------------------------------------------------भोजपुर: नगर पंचायत जगदीशपुर के दयाराम पोखरा के समीप रेसर बॉय क्लब के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्ष गाँठ के उपलक्ष्य में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आसपास व दूर दराज से सैकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया। बतादें कि आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार यादव (निवर्तमान मुख्य पार्षद नगर पंचायत जगदीशपुर) द्वारा व्हिसल बजाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह दौड़ प्रतियोगिता तीन चरणों में क्रमश: 2000 मीटर, 1500 मीटर और 500 मीटर की थी।


2000 मीटर वर्ग में राहुल यादव, श्यामबली राजभर व अभी यादव ने पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही 1500 मीटर वर्ग में सोनू यादव, रोहित राजभर व धनजी यादव ने पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि 500 मीटर वर्ग में सुनील पाल, सोनू यादव व श्रीकृष्ण राजभर ने पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही लड़कियों के द्वारा 500 मीटर वर्ग में सबिता कुमारी, अंजली कुमारी व सुप्रिया कुमारी ने पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मैडल के

साथ- साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार यादव ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रह कर के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए जिससे युवा अपने समाज व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके। इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संजय पासवान (निवर्तमान उपमुख्य पार्षद नगर पंचायत जगदीशपुर), सुरेंद्र प्रसाद साह (निवर्तमान पार्षद - 18 नगर पंचायत जगदीशपुर), रंजीत राज (निवर्तमान पार्षद - 06 नगर पंचायत जगदीशपुर), अर्जुन प्रसाद, (पूर्व उपमुख्य पार्षद नगर पंचायत जगदीशपुर), रविंद्र चौधरी (निवर्तमान पार्षद - 10 नगर पंचायत जगदीशपुर) एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना चौधरी, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, अखिलेश सिंह, कपिल जी, रविरंजन चौबे, आशीष कुमार, साहेब जी आदि और भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मुख्य
अतिथि 
एवं सभी विशिष्ट अतिथियों के द्वारा जीते हुए प्रतिभागियों को अपने हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अर्जुन प्रसाद ने अपने सौजन्य से रेसर बॉय क्लब के सभी सदस्यों को टीशर्ट दिये साथ ही उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के बिना, स्वस्थ दिमाग नहीं हो सकता और स्वस्थ शरीर शारीरिक व्यायाम के द्वारा प्राप्त होता है। खेल में अनेक गतिविधियां जैसे खिंचाव, दौड़, भाग आदि सम्मिलित होते है, जो हमारे दिमाग और शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करते है। साथ ही सुरेन्द्र प्रसाद साह ने कहा कि खेलों से बच्चों और युवाओं का व्यक्तित्व निखरता है साथ ही वे जीवन की हर चुनौती से निपटने के लिए सक्षम हो जाते हैं। वही रंजीत राज के द्वारा कहा गया कि 
"आपकी सफलता आपका सोच है," आप अपने सोच को ऐसा बनाइए जो आपकी सफलता पर सार्थक और मददगार बने तभी आपको अपनी मंजिल मिल सकती है। संजय पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि आपलोगो के द्वारा जो दौड़ प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया वो काफी सराहनीय है, हर संभव हम ऐसे कार्यक्रम में तन-मन धन से सहयोग करेंगे। उनके बाद रविन्द्र चौधरी ने कहा कि युवाओं को खेल प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा की भावना रखनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जगदीशपुर के युवाओं में अद्भुत प्रतिभा है, हमें ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने होंगे। वही मुन्ना चौधरी ने कहा कि जगदीशपुर क्षेत्र के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष युवाओं द्वारा ऐसा आयोजन किया जाता है, जिससे दौड़ के क्षेत्र में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिले। सभी अतिथियों के संबोधन के उपरान्त रेसर बॉय क्लब के सदस्य दीपू कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। 


हमारी खबरों को अपने फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप के जरिये दोस्तों को शेयर जरूर करें।
               
                              –Advertisment– 
पता – पीरो रोड, नया टोला खानबाग, जगदीशपुर, भोजपुर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें