सोमवार, 1 अगस्त 2022

दूधनाथ बाबा मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए पौधे - रंजीत राज

वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प हम सभी को लेने की जरूरत है।

-----------------------------------------------------------------------------

भोजपुर : जगदीशपुर नगर के दूधनाथ बाबा मंदिर के प्रांगण में जय हिन्द फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए। जिसका नेतृत्व फाउंडेशन सचिव श्री मनोज कुमार ने किया। श्री कुमार ने बताया कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी होता है। मानव होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पेड़ों को बचायें और अधिक से अधिक पेड़ लगाये। बतादें कि इस कार्यक्रम में पहुंचे निवर्तमान मुख्य पार्षद श्री
संतोष कुमार यादव सहित निवर्तमान वार्ड पार्षद श्री सुरेंद्र कुमार साह अर्जुन प्रसाद, रंजीत राज एवं अन्य स्थानीय लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ बरगद का पौधा रोपण करके किया गया। निवर्तमान मुख्य पार्षद श्री संतोष कुमार यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ों को मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त कहा जाता है, वास्तव में यदि पेड़ नहीं होते तो धरती पर जन जीवन ही नहीं होता। आज प्राय: देखा जा रहा है की सड़क निर्माण के कारण बहुत सारे पेड़ो की कटाई कर दी जा रही है, परन्तु पेड़-पौधे बहुत ही कम मात्रा में लगाए जा रहे है। जिसके कारण मौसम में परिवर्तन का असर दिख रहा है जो आने वाले समय के लिए घातक है। वही वार्ड

संख्या - 18 के निवर्तमान वार्ड पार्षद श्री सुरेंद्र कुमार साह ने कहा कि वृक्षों से ही पर्यावरण का निर्माण होता है। वृ़क्षों से बहुत सी जीवन उपयोगी वस्तुएं मिलती है। वृक्ष हमें विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों की प्रचुरता प्रदान करते हैं। वृक्ष हम सबको छाया प्रदान करते हुए वातावरण मे नमी के स्तर को नियंत्रित करता है। पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए अधिकाधिक वृक्ष लगाने के अलावा उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। साथ ही नगर के पूर्व उपमुख्य पार्षद अर्जुन प्रसाद ने लोगों से निवेदन किया कि प्रत्येक नागरिक एक वृक्ष जरूर लगाएं। मैं रंजीत राज इस कार्यक्रम के माध्यम से आह्वान करता हूं कि आइए हम सभी सृष्टि तथा समस्त प्राणियों के हितार्थ पर्यावरण के संरक्षण के प्रति संकल्पित हों। प्रकृति के अनुकूल जीवन शैली अपनाने का प्रण लेकर विश्व-कल्याण का मार्ग प्रशस्त करें। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जय हिन्द फाउंडेशन सचिव मनोज कुमार, डॉ० अंजनी कुमार, श्री रामपाल, बलिराम पाल, हरिनारायण चौधरी, सुनील साह, राजकुमार, संतोष पाण्डेय, अनिल जी, विशेश्वर सिंह, गंगा जी, गब्बर जी, सत्यनारायण यादव, सोनू सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

हमारी खबरों को अपने फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप के जरिये दोस्तों को शेयर जरूर करें।

                               –Advertisment

पता – पीरो रोड, नया टोला (खानबाग), जगदीशपुर, भोजपुर। 
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें