रविवार, 14 अगस्त 2022

गांव की पारंपरिक पूजा एवं उत्सव ही समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं - रंजीत राज

गांव की पारंपरिक पूजा एवं उत्सव ही समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं - रंजीत राज

--------------------------------------------------------------------------

भोजपुर: नगर पंचायत जगदीशपुर स्थित वार्ड संख्या - 01 में शनिवार को तुरहा समाज के लोगों द्वारा शनिचरा बाबा का वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शनिचरा बाबा का पूजा तुरहा समाज के लोगों द्वारा विगत वर्षो से प्रत्येक साल बड़े ही हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता हैं। वार्षिक पूजा को लेकर शनिचरा मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूजा के दौरान वहा एक छोटा सा मेला का आयोजन भी हुआ था, जिसमें सड़क किनारे कई तरह की अस्थाई दुकानें सजी हुई थी। ध्वनि विस्तार यंत्र से भक्ति गीत बज रहे थे। जिससे माहौल

भक्तिमय बन गया था। बतादे कि शनिचरा बाबा को मुख्य रूप से इस बिरादरी का कुलदेवता के रूप में माना जाता है। पूजा समारोह में माननीय अतिथि के रूप में शामिल हुए संतोष कुमार यादव, (निवर्तमान मुख्य पार्षद, नगर पंचायत जगदीशपुर),संजय पासवान 

आज हमारे नगर में एकता और सामाजिक सद्भाव इन्हीं उत्सवों की बदौलत कायम है - संतोष कुमार यादव
(निवर्तमान उपमुख्य पार्षद, नगर पंचायत जगदीशपुर), रंजीत राज (निवर्तमान पार्षद - 06, नगर पंचायत जगदीशपुर), भाजपा नेत्री संध्या सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता - मिलिंद चौधरी, आकाश कुमार, सुनील कुमार, जितेन्द्र कुमार, मुकेश कुशवाहा, सत्यनारायण यादव, पप्पु यादव, राजीव मल्होत्रा आदि शामिल रहे। इस पूजा में मंच संचालन शाहाबाद एकता मंच के संयोजक सुधीर साहिल ने किया। श्री साहिल एवं अन्य लोगों के द्वारा इस पूजा में शामिल सभी माननीय अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, साथ ही अंग वस्त्र देकर सम्मान भी किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश, शैलेन्द्र कुमार, नंदजी कुमार, मुन्ना प्रसाद, धनजी कुमार, अनिल कुमार, कुश तुरहा, राजेश कुमार, राहुल कुमार, महेंद्र तुरहा, अजित कुमार, सरल तुरहा, धीरज कुमार, आनंद कुमार, सत्यदेव कुमार, स्वराज कुमार, जोगिंदर तुरहा, अशोक तुरहा, मंगरू तुरहा, बबन तुरहा, मोतीलाल तुरहा, जोगिंदर तुरहा, विनोद कुमार, शुभम कुमार एवं भारी संख्या में क्षेत्रीयजन मौजूद रहे।

हमारी खबरों को अपने फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप के जरिये दोस्तों को शेयर जरूर करें।

                               –Advertisment– 

पता – पीरो रोड, नया टोला खानबाग, जगदीशपुर, भोजपुर 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें